Saturday, 20 September 2025

IBPS RRB Recruitment 2025

 IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने IBPS RRB Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (PO), ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III के कुल 13,217 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 सितम्बर 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


IBPS RRB भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण विवरण

श्रेणीजानकारी
भर्ती संगठनIBPS (Institute of Banking Personnel Selection)
पद का नामऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल I (PO), ऑफिसर स्केल II, ऑफिसर स्केल III
कुल रिक्तियाँ13,217
आवेदन शुरू होने की तिथि1 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 सितम्बर 2025
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET)नवम्बर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा तिथिऑफिसर स्केल I: 22 व 23 नवम्बर 2025
ऑफिस असिस्टेंट: 6, 7, 13 व 14 दिसम्बर 2025
मुख्य परीक्षा तिथि (Mains)ऑफिसर स्केल I, II, III: 28 दिसम्बर 2025
ऑफिस असिस्टेंट: 1 फरवरी 2026
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS: ₹850
SC/ST/PwBD: ₹175
आयु सीमाऑफिस असिस्टेंट: 18 – 28 वर्ष
ऑफिसर स्केल I: 18 – 30 वर्ष
ऑफिसर स्केल II: 21 – 32 वर्ष
ऑफिसर स्केल III: 21 – 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतास्नातक डिग्री (Graduate) आवश्यक; स्केल II/III पदों के लिए अनुभव और विशेष विषय अनिवार्य
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स → मेन्स / सिंगल परीक्षा → इंटरव्यू (जहाँ लागू हो)
अधिकारिक वेबसाइटwww.ibps.in

No comments:

Post a Comment

RRB Recruitment 2025

  RRB भर्ती 2025 – विवरण भारतीय रेलवे (RRB) ने वर्ष 2025 में विभिन्न श्रेणियों में बड़ी भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती में NTPC (Non-Techni...