IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) ने IBPS RRB Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के अंतर्गत ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल-I (PO), ऑफिसर स्केल-II और ऑफिसर स्केल-III के कुल 13,217 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 सितम्बर 2025 से 21 सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IBPS RRB भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण विवरण
श्रेणी | जानकारी |
---|---|
भर्ती संगठन | IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) |
पद का नाम | ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), ऑफिसर स्केल I (PO), ऑफिसर स्केल II, ऑफिसर स्केल III |
कुल रिक्तियाँ | 13,217 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 1 सितम्बर 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 21 सितम्बर 2025 |
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग (PET) | नवम्बर 2025 |
प्रीलिम्स परीक्षा तिथि | ऑफिसर स्केल I: 22 व 23 नवम्बर 2025 ऑफिस असिस्टेंट: 6, 7, 13 व 14 दिसम्बर 2025 |
मुख्य परीक्षा तिथि (Mains) | ऑफिसर स्केल I, II, III: 28 दिसम्बर 2025 ऑफिस असिस्टेंट: 1 फरवरी 2026 |
आवेदन शुल्क | सामान्य/OBC/EWS: ₹850 SC/ST/PwBD: ₹175 |
आयु सीमा | ऑफिस असिस्टेंट: 18 – 28 वर्ष ऑफिसर स्केल I: 18 – 30 वर्ष ऑफिसर स्केल II: 21 – 32 वर्ष ऑफिसर स्केल III: 21 – 40 वर्ष |
शैक्षणिक योग्यता | स्नातक डिग्री (Graduate) आवश्यक; स्केल II/III पदों के लिए अनुभव और विशेष विषय अनिवार्य |
चयन प्रक्रिया | प्रीलिम्स → मेन्स / सिंगल परीक्षा → इंटरव्यू (जहाँ लागू हो) |
अधिकारिक वेबसाइट | www.ibps.in |
No comments:
Post a Comment